देश के पाँच राज्यों में इस वक्त विधानसभा चुनाव 2022 चल रहा है. इस बीच विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार रूप से हमलावर रही है. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. एक बार फिर मुद्दा महंगाई का था. केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ट्वीट कर पाँच सवाल पूछे. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, “आंकड़ों से साफ़ है- महंगाई बढ़ती जा रही है, आमदनी घटती जा रही है.”
दरअसल राहुल गांधी ने एक समाचार पत्र में छापे आंकड़ों का हवाला देते हुए बढ़ती महंगाई और घटती आमदनी को केंद्र में रखते हुए सरकार से पाँच सवाल किए. 1. जनता की परेशानी व दर्द को कैसे नापें? 2. कितने परिवार सूखी रोटी खाने पर मजबूर हैं? 3. कितने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया गया? 4. कितनी महिलाओं के गहने गिरवी रखे गए? 5. कितनों की हंसी छीन चुकी है मोदी सरकार?

आपको बतात दें, 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा के लिए मतदान होने हैं. पंजाब चुनाव को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी पंजाब में वोट मांग रहे हैं. इस दौरान राहुल केंद्र सरकार पर हमला करने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते. पंजाब में मंगलवार को को हुई एक रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने इस दौरान कहा कि पंजाब के भविष्य के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है पंजाब में शांति, पंजाब में भाई चारा, पंजाब में स्टैबिलिटी और पंजाब में सुरक्षा इससे ज़रूरी चीज़ इस प्रदेश में नहीं है.