जम्मू-कश्मीर में सैनिकों और नागरिकों की हत्या के बाद मंगलवार को भारतीय सैनिकों ने राजौरी के जंगलों में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को मार गिराया.
पुंछ क्षेत्र में 9 सैनिकों की शहादत के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने क्षेत्र का दौरा किया था. हिंदुस्तान अखबार में छपी खबर के मुताबिक जनरल बिपिन रावत ने कमांडर्स से कहा था कि उन्हें आतंकियों का पीछा करने की बजाय उनका इंतजार करना चाहिए और सही मौका पाकर ढेर करना चाहिए.
हिंदुस्तान अखबार ने भारतीय सेना के हवाले से ये भी लिखा है कि अफगानिस्तान में बदले हालातों के बाद आतंकियों के हौसले बढ़ गए है. घुसपैठ के लिए उनके प्रयास और भी तेज हो गए है.
अब इस क्षेत्र से लश्कर के 6 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है और यहाँ अभी सर्च अभियान और एनकाउन्टर जारी है.