बीते रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें बिहार के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है.
ज्ञात रहे कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से खूनी संघर्ष जारी है. बीते 11 अक्टूबर को 5 सैनिक और 15 अक्टूबर को 2 सैनिकों की आतंकवादियों से मुठभेड़ में मौत हो गई थी. 5 अक्टूबर को भी श्रीनगर में बिहार के एक रेहड़ी वाले की आतंकियों ने हत्या कर दी थी.
धारा 370 हटाने वक्त सरकार ने दावा किया था कि घाटी में आतंकी गतिविधियां खत्म होंगी और कत्ले-आम का दौर रुकेगा. फिलहाल जो परिस्थितियाँ बनी हुई है, उसके हिसाब से सरकार घाटी में हिंसा रोकने में पूरी तरह विफल है.
एबीपी लाइव पर छपी एक खबर के मुताबिक धारा 370 हटने के बाद अगस्त 2019 से अगस्त 2021 तक यहाँ 66 नागरिकों और 131 सैनिकों की मौत हुई है. आतंकी गतिविधियों में मुठभेड़ के दौरान इस अवधि में 365 आतंकवादी भी मारे गए है.
वहीं आज तक की एक खबर के मुताबिक इस महीने घाटी में 11 लोगों की मौत हुई है.