पंजाब के पटियाला में 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं के डबल ट्रैप स्पर्धा में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता है. इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में श्रेयसी ने बिहार के लिए दुसरा स्वर्ण पदक जीता है.
ज्ञात रहे कि श्रेयसी सिंह बीजेपी से जमुई की विधायक है. इससे पूर्व भी इस प्रतियोगिता में उन्होंने बिहार के लिए एक गोल्ड मेडल जीता था. एक महीने में दूसरी बार अपने राज्य के लिए गोल्ड मेडल जीत कर उन्होंने पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है.
एक विधायक के पद पर होते हुए खेल पर भी उनका लगातार ध्यान केंद्रित रहता है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि खेल के कारण वो लगातार अपने क्षेत्र से बाहर रहती हैं. उनके कार्यकता उनकी राजनीतिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में सहयोग करते हैं.
श्रेयसी ने कहा कि वो निशानेबाजी के लिए अथक मेहनत कर रहीं हैं. उन्होंने बताया कि वो फिलहाल चीन में होने वाले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी के लिए तैयारियों में लगी हुई हैं. वो जनवरी 2022 में भोपाल में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी के लिए भी ट्रायल देंगी.