कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जदयू के अमन भूषण हजारी को मिली जीत. हजारी ने राजद के प्रत्याशी भारती और कांग्रेस के प्रत्याशी अतिरेक कुमार को हराकर कुशेश्वर स्थान की सीट अपने नाम की. जदयू ने कुशेश्वर स्थान में राजद प्रत्याशी को 12,965 वोटों से हराया.
दूसरी तरफ तारापुर में अभी मतों की गिनती जारी है. यहां 29 चरणों में मतगणना की जाएगी. 22वें चरण की गिनती के बाद जदयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. हालांकि तारापुर में जदयू और राजद के बीच अभी कांटे की टक्कर चल रही है.
कुशेश्वर स्थान पर जदयू की जीत को मंत्री संजय झा ने नीतीश सरकार के विकास और अच्छे प्रयासों का नतीजा बताया है. साथ ही तारापुर सीट भी जीतने का दावा किया.
30 अक्टूबर को कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिसमें तारापुर में 49% और कुशेश्वर स्थान में 50% वोटिंग हुई थी. इस उपचुनाव में राजद और कांग्रेस अलग – अलग मैदान में उतरी है. इसके पहले राजद सुप्रीमो ने लालू यादव ने दोनों विधानसभा सीटें जीतने का दावा किया था.