जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को पंजाब जा रहे एक ट्रक से 52 किलो हेरोइन जब्त की है. जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये बताया गया है. हेरोइन सेब के ट्रक में छिपाकर लाई जा रही थी. पुलिस का दावा है कि आतंकियों को सप्लाई करने के उद्देश्य से हेरोइन की तस्करी की जा रही थी.
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने जम्मू के झज्जर कोटली से एक ट्रक पकड़ा गया है.52 किलोग्राम हेरोइन जब्त और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान बेस्ड आतंकी ग्रुप ने यह हेरोइन जम्मू-कश्मीर में अपने साथियों को भेजी थी. पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पाकिस्तान की ओर से घाटी में आतंकवाद को वित्तपोषित करने के लिए इस नशीले पदार्थ की तस्करी जम्मू कश्मीर में की गई थी.
जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे पर जब्त किए गए ड्रग्स का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये बताया गया है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि कुछ घटनाएं ऐसी भी सामने आईं, जिसमें पाकिस्तान ने नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था. जांच के दौरान इंटरनेशनल ड्रक माफिया के बड़े कनेक्शन का भी पता चला था.
पुलिस ने बताया है कि हेरोइन की थैलियों पर 1999 लिखा है, जो पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को वित्तपोषित करने के लिये इसकी तस्करी की ओर इशारा करते हैं. इससे पहले बरामद हुई हेरोइन पर भी इस तरह के निशान मिले थे.