कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पंजाबी बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर कर लिखा था, ऐसे लोग कुछ रुपये लेकर आंदोलन में पहुंच जाते हैं.
अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की दिक्कतें अब और बढ़ गई है. कंगना रनौत के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए अभिनेत्री को 22 दिसंबर से पहले मुंबई पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया है. सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आज बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई के दौरान कंगना को अपना बयान मुंबई पुलिस के समक्ष दर्ज करने को कहा गया है.
बीते दिनों अभिनेत्री ने सरकार की ओर से कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद कर एक फेसबुक पोस्ट किया था. पोस्ट में कंगना ने लिखा था कि, ‘खालिस्तानी आतंकवादियों ने भले ही आज सरकार की बांह मरोड़ दी हो लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि एक महिला प्रधानमंत्री ने इन्हें कुचल दिया था. चाहे इसकी वजह से देश को कितना भी कष्ट क्यों न हुआ हो.” इस बयान के बाद कंगना के खिलाफ कई जगह प्राथमिकी दर्ज हुई थी. दर्ज प्राथमिकी पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें 22 दिसंबर से पहले मुंबई पुलिस के सामने पेश होने को कहा है.
आपको बात दें, किसान आंदोलन के बारे में कंगना रनौत कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं. उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज करवाए गए हैं. किसान आंदोलन जब शुरू हुआ था तब कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पंजाबी बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर कर लिखा था कि ऐसे लोग कुछ रुपये लेकर आंदोलन में पहुंच जाते हैं. इसके बाद से किसान कंगना का विरोध कर रहे है. कंगना के विरोध में लोग कंगना की सिक्योरिटी और पद्मश्री को तुरंत वापस लिए जाने की मांग भी कर रहे हैं.