कश्मीर मुठभेड़: मारे गए पाँच आतंकियों में एक बिहारी व्यक्ति का हत्यारा भी था

पुलिस के अनुसार कश्मीर के शोपियां में सोमवार शाम से शुरू हुए दो अलग-अलग अभियानों में पांच आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों मे एक ऐसा आतंकी भी था जिसने बीते पाँच अक्टूबर को श्रीनगर में बिहार के एक रेहड़ी वाले की हत्या के लिए जिम्मेदार था.

तुलरान और फीरीपोरा में आतंकवादियों के छुपे होने की गुप्त सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने इन दोनों गांवों को घेर लिया था. जिसके बाद यहाँ मुठभेड़ हो गई.

तुलरान में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि फीरीपोरा में दो मारे गए।

पुलिस ने मंगलवार को अपने बयान में कहा, “तुलरान में तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही आतंकवादियों की उपस्थिति का पता चला, उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए बार-बार मौका दिया गया. परंतु उन्होंने हम पर हमला कर दिया. जवाबी कारवाई में मुठभेड़ हुई. अंधेरे के कारण ऑपरेशन को रोक दिया गया.”

मंगलवार को भी बार-बार आतंकवादियों के आत्मसमर्पण करने की घोषणा की गई, लेकिन उन्होंने फिर से संयुक्त खोज दल पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने कहा, “आगामी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.”

इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के मुताबिक तीनों आतंकियों की पहचान दानिश हुसैन, यावर हुसैन और मुख्तार अहमद शाह के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि ये तीनों लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े थे.

पुलिस ने कहा कि शाह बिहार के पानी पुरी विक्रेता वीरेंद्र पासवान की हत्या में शामिल था. पासवान की 5 अक्टूबर की शाम श्रीनगर के लालबाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि रेहड़ी वाले की हत्या करने के बाद शाह दक्षिण कश्मीर चला गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *