जम्मू-कश्मीर के पुंछ में उग्रवाद विरोधी अभियान के दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर और 4 जवान शहीद हो गए.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी है –
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों के द्वारा पूंछ के सूरनकोट क्षेत्र में डेरा की गली के पास वाले गांवों में सर्च अभियान चलाया था. जिसमें सेना और अधिकारियों के बीच मुठभेड़ हो गई.
मुठभेड़ में जेसीओ समेत चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर ये सर्च अभियान चलाया गया था. जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की है.
ANI ने भी इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है –
पिछले कुछ दिनों से कश्मीर फिर से सुर्खियों में आ गया है.
बांदीपोरा में भी मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में भी इम्तियाज अहमद डार नाम के आतंकी के सुरक्षाबलों द्वारा एनकाउन्टर की खबरें आई हैं. मारे गए आतंकी का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है जो डार बांदीपोरा के शाहगुंड में पिछले दिनों हुए नागरिक हत्यायों में शामिल था.
अनंतनाग में भी एक आतंकी ढेर
दो आतंकियों के छुपे होने की खबर पर अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया था जिसमें एक आतंकी मारा गया.