पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहा है. चुनावी माहौल में बयानबाजी का दौर चल रहा है. पंजाब में भी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां पूरे दम-खम से मैदान में हैं. केजरिवाल भी पंजाब में सक्रिय हैं. इसी बीच बीते दिनों आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वाश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल पर गंभीर आरोप लगाए. कुमार विश्वास ने कहा था कि “अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक है. वो आदमी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.” अब केजरिवाल ने पलटवार करते हुए विश्वाश के आरोपों का खंडन किया है.
केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पलटवार किया और कुमार विश्वास को लेकर कहा कि वो तो हास्य कवि हैं. केजरिवाल ने आगे कहा, केजरिवाल ने कहा कि सभी राजनेता कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है. इसका मतलब है कि मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हूँ. 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है. इतने सालों में इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया. इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी और ये लोग सो रहे थे क्या.

आपको बता दें, दो दिनों पहले कुमार विश्वास ने एएनआई से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही खालिस्तान के समर्थन में रहे हैं. जब मैं उनके साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते रहते थे. एक दिन उन्होंने मुझसे कहा- मैं या तो पंजाब राज्य का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा.
मुख्यमंत्री केजरिवाल ने तंज़ कसते हुए कहा कि शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जो सड़कें, स्कूल और अस्पताल बनवाता है. फ्री बिजली देता है.