अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से की अपील, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तत्काल लगाएं रोक.
मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर ओमिक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित देशों से उड़ानों को रोकने में देरी पर सवाल उठाया है. प्रधानमंत्री से अपील करते हुए उन्होंनेअंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तत्काल रोकने को कहा है. अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले भी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए संस्करण से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रोकने का आग्रह किया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन कोविड वैरिएंट को लेकर सभी देशों को सतर्क रहने को कहा है. बता दें कि यह वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस नए वैरिएंट में कई म्यूटेशन हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के इस नए अवतार ने दुनिया भर में तहलका मज़ा दिया है. ज्यादातर देशों ने दक्षिण अफ्रीका से अपने यातायात संपर्क बंद कर दिए हैं.
केंद्र ने पिछले गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने या जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच और परीक्षण करने के लिए कहा था. विभिन्न प्रदेशों की सरकारों ने इस बारे में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
वहीं मंगलवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, कई देशों ने ऑमिक्रान प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानें बंद कर दी हैं. हम देरी क्यों कर रहे हैं? पहली वेव में भी हमने विदेशी उड़ानें रोकने में देरी कर दी थी. अधिकतर विदेशी उड़ानें दिल्ली में आती हैं, दिल्ली सबसे ज़्यादा प्रभावित होती है. PM साहिब कृपया उड़ानें तुरंत बंद करें.
कोरोना के आकड़ें :
इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 हजार 990 मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 190 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 24 घंटे में 10 हजार 116 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 543 पर पहुंच गया है. वहीं भारत में अभी तक 1 अरब 23 करोड़ 25 लाख 02 हजार 767 डोज लगाए गए हैं. अभी तक 3 करोड़ 40 लाख 18 हजार 299 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. वहीं 4 लाख 68 हजार 980 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 10 लाख 12 हजार 523 लोगों के सैंपल की जांच की गई है.
- कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 45 लाख 57 हजार 882
- कुल डिस्चार्ज- 3 करोड़ 40 लाख 18 हजार 299
- कुल एक्टिव केस- 1 लाख 543
- कुल मौत- 4 लाख 68 हजार
- कुल टीकाकरण- 123 करोड़ 25 लाख 02 हजार 767 डोज दी गई