दक्षिण भारतीय राज्य केरल में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की गंभीर स्थिति बन गई है. दैनिक भास्कर पर छपी खबर के मुताबिक अभी तक बाढ़ और भूस्खलन के कारण 27 लोगों की जान जा चुकी है और 8 लोग लापता है.
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर बना लो प्रेशर एरिया केरल तट पर पहुंचा है, जिसके कारण दक्षिण और मध्य केरल में बारिश हो रही हा. बारिश के कारण कोल्लम, पदनमटिट्टा, त्रिवेंद्रम, कोट्टायम, इदुकी में नदियां, कैनाल उफान पर हैं.
वहीं गृह मंत्री अमित साह ने ट्वीट कर के कहा है कि “केरल में हो रहे भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनी हुई है. केंद्र सरकार आवश्यक लोगों तक सभी संभव मदद पहुंचाएगी.”