बिहार: युवाओं ने फहराया झंडा, पुलिस ने तिरंगा उतारकर फेंका

बिहार के खगड़िया में कुछ युवाओं द्वारा एक विवादित जमीन पर गणतंत्र दिवस के मौके पर झण्डा फहराया गया. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तिरंगा उतारकर फेंक दिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया. विवादित जमीन पर झंडोत्तोलन और उसके बाद पुलिस द्वारा तिरंगा के अपमान के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है.

घटना खगड़िया की पश्चिमी बोरने पंचायत के नवटोलिया गांव की है. यहाँ बुधवार को हुए इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें सीओ भरतभूषण सिंह की मौजूदगी में थानाध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया गया बताया गया है. हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ युवाओं ने ठाकुरबाड़ी के विवादित जमीन पर झंडोत्तोलन कर दिया. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने बिना ठाकुरबाड़ी समिति की अनुमति से ही विवादित जमीन पर झंडोत्तोलन पर आपत्ति जताते हुए इसकी सूचना चौथम पुलिस को दी.

इसके बाद थानाध्यक्ष ने झंडोत्तोलन का पोल हटवा दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सीओ की उपस्थिति में थानाध्यक्ष द्वारा तिरंगा उतारकर फेंकते हुए दिखाया गया है. इस मामले में डीएम आलोक रंजन घोष व एसपी अमितेश कुमार ने फ्लैग कोड उल्लंघन के मामले में सदर एसडीओ व एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया है. घोष ने बताया कि जांच रिपोर्ट का अवलोकन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *