इस बार आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में मुख्य गवाह किरण गोसावी को गिरफ्तार किया गया है. 27 अक्टूबर बुधवार को गोसावी की पुणे में सरेंडर किए जाने की बात चर्चा में थी लेकिन 28 अक्टूबर, गुरुवार को गोसावी की गिरफ्तारी महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई है.
गोसावी पर आर्यन खान को जेल से छुड़ाने के लिए 25 करोड़ मांगने का आरोप उसी के बाॅडीगार्ड साइल के द्वारा लगाया गया है, साइल का कहना है कि NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े काभी इसमे 8 करोड़ हिस्सा है. लेकिन इस बात को गोसावी ने पूरी तरह झूठ बताया और कहा है कि “मै बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि उनकी और उनके भाई प्रभाकर की सीडीआर रिपोर्ट जारी की जानी चाहिए, मेरी सीडीआर रिपोर्ट और चैट भी जारी की जा सकती है”. उसने जवाब दिया कि उसके भाई और उसके चैट से सब साफ हो जाएगा.
हलांकि गोसावी की गिरफ्तारी 2018 के केस में हुई है जिसमें उसके कई लोगों को विदेश मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने के मामला दर्ज है. फिलहाल गोसावी को फारासखाना पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है, स्वयं पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता इस मामले में उससे पूछताछ करेंगे . गोसावी की पेशी गुरुवार को पुणे शिगवाजीनगर कोर्ट मे करीब 12 बजे की जाएगी.