पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां पूरे दम-खम से मैदान में हैं. चुनाव की गर्माहट के बीच बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है. कुमार विश्वास ने कहा कि. ‘अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक है. वो आदमी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
कुमार विश्वास ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही खालिस्तान के समर्थन में रहे हैं. जब मैं उनके साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते रहते थे. एक दिन उन्होंने मुझसे कहा- मैं या तो पंजाब राज्य का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा.
बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा, जबकि पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए अब तक केजरीवाल ने मतदाताओं को साधने के लिए कई वादे किए हैं. इसमें किसानों को फ्री बिजली, पानी और महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे, जिसका मकसद महिलाओं को मजबूत बनाना शामिल हैं. ऐसे में कुमार विश्वास का यह आरोप क्या असर डालता है यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा.