दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान नौजवान मजदूर लखबीर सिंह की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. एक जांच अधिकारी के हवाले से मीडिया में ये खबर तैर रही है कि 35 वर्षीय मृतक लखबीर उस निहंग से लगातार संपर्क में था, जिसने पुलिस के सामने हत्या की बात क़ुबूल की है.
अधिकारी ने कहा है कि लखबीर सरबजीत के गांव हीमा कलां अक्सर जाया करता था. पुलिस को शक है कि सरबजीत ही लखबीर को साथ लेकर सिंघू बॉर्डर पहुंचा था.
बता दें कि तरन तारण जिले का रहने वाला लखबीर सिंघू बॉर्डर पर निहंगों के हाथों बर्बरतापूर्ण तरीके से क़त्ल कर दिया गया था क्यूंकि उस पर गुरु ग्रन्थ साहिब को अपमानित करने के आरोप थे. लखबीर पर एक घंटे से ज्यादा तक भीड़ की हिंसा होती रही. इस दौरान उसके हाथ और पैर काट दिए गए थे. काफी ज्यादा घायल होने के बाद लखबीर की मौत हो गई.