लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गिरफ्तार कर लिए गए हैं. अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी के दौरे से रोक दिया गया था. जिसके बाद अपने आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे.
किसानों के परिवार से मिलने के प्रयास के दौरान पुलिस ने पहले ही प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में ले लिया था.
रविवार को यूपी के लखिमपुरी खीरी में कार से कुचलने से 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. किसान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे.
अखिलेश यादव और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर के इस घटना की आलोचना की थी. फिलहाल यूपी पुलिस गिरफ़्तारी मोड पर है.
इसे भी पढ़ें - यूपी- प्रदर्शन कर रहे किसानों को मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रौंदा, चार किसान समेत आठ की मौत