लखीमपुर खीरी में 8 लोगों की कार से कुचल कर हुए मौत के मामले के मुख्य आरोपी एवं केन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस के समक्ष हाजिर हो गए हैं.
बीबीसी हिंदी की खबर के मुताबिक लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया है कि आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है.
ज्ञात रहे कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी की योगी सरकार की कारवाई में देरी और लापरवाही के लिए फटकारा था. इसके बाद सूबे की सरकार और प्रशासन हरकत में आई.
इस बीच मीडिया ने आशीष मिश्रा के नेपाल भागने की आशंका भी जाहीर की थी. दैनिक भास्कर ने आशीष मिश्रा और उसके दोस्त अंकित दास के नेपाल भागने की आशंका जाहीर की थी.
भाजपा से केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप है कि उनकी गाड़ी से कुचल कर 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई है. किसानों का कहना है कि गाड़ी आशीष मिश्रा चला रहा था. वहीं आरोपी पक्ष का कहना है कि आशीष मिश्रा घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं था.
इस घटना को लेकर योगी सरकार पर शुरू से ही सवाल उठ रहे है. सरकार ने पीड़ित परिवार से विपक्षी नेताओं को मिलने से रोका. इस क्रम में अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी को पुलिस हिरासत मे लिया गया था.
राहुल गांधी ने योगी सरकार पर आरोपी को बचाने का आरोप भी लगाया है.