सीबीआई कोर्ट में पेश हुए लालू, 29 नवंबर को अगली पेशी

आज मंगलवार को बिहार के बांका कोषागार से जुड़े चारा घोटाले के मामले में सीबीआई कोर्ट में सुबह 11 बजे पेश हुए लालू यादव. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार की शाम दिल्‍ली से पटना लौट आए है. पिछले चार वर्षों में लालू यादव बिहार में एक महीने भी नहीं रह पाए हैं. चारा घोटाले में रांची की जेल में बंद होने के कारण वे करीब तीन साल पटना से दूर रहे.

आपको बता दें कि यहाँ मामला बांका उपकोषागार से फर्जी बिल के माधयम से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है. मामला साल 1996 से चल रहा है. इसमें शुरू में 44 अभियुक्त बनाए गए थे. वर्तमान में 28 अभियुक्तों पर मामला चल रहा है. क्योंकि आधा दर्जन अभियुक्तों की मौत हो चुकी है. इस बावत पटना के स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत ने लालू सहित 28 आरोपियों को उपस्थित होने का आदेश दिया था. इसके बाद राजद सुप्रीमो सोमवार शाम दिल्ली से पटना पहुंच गए. सुनवाई के दौरान लालू यादव ने कहा, हुजूर… मैं अक्सर बीमार रहता हूं. ऐसे में मुझे पेश होने से राहत दीजिए. मेरे वकील इस मामले को देखेंगे. सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को रखी है. इस मामले में अब जल्‍द ही फैसला आने की उम्‍मीद भी जताई जा रही है.

ज्ञात रहे कि बिहार पहुंचते ही लालू सबसे पहले तेज प्रताप के घर गए. जाने के बाद पता चला कि तेज प्रताप अपने आवास पर नहीं हैं. इसके बाद दोनों राबड़ी देवी पति के साथ अपने आवास पर चली गईं. इस बीच तेज प्रताप को खबर मिली तो वे भी दौड़ते-भागते मां राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. लालू के बिहार आने के मौके पर राजद समर्थकों में उमंग का माहौल है. लालू के स्वागत में राजद समर्थकों द्वारा राजद कार्यालय पटना में 06 टन वजनी लालटेन स्टैच्यू लगाई जा रही हैं. जिसका अनावरण लालू यादव के हाथों कराया जाना है. जानकारी के मुताबिक इस लालटेन की लौ हमेशा जलती रहेगी. अगले कुछ दिन लालू यादव पटना मे रहने वाले हैं इसी क्रम मे लालटेन स्टैचू का उद्घाटन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *