विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव से पहले विपक्षी दलों में दरार बढ़ती नजर आई. रविवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो जाएगी.
30 अक्टूबर को कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. मौजूदा जदयू विधायक के निधन से दोनों सीटें खाली हो गई थी.
आरजेडी और कांग्रेस ने 2020 के चुनाव साथ ने लड़े थे जिसमें कुशेश्वर स्थान से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार को खड़ा किया था जो कि 7200 वोटों से हार गए थे. हालांकि इस बार आरजेडी ने कांग्रेस को दोनों में से कोई भी सीट देने से इंकार कर दिया है, जिसकी वजह से दोनों दलों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है.
रविवार को लालू ने रिपोर्टरों से कहा कि – हम कांग्रेस को सीट क्यों दे, ताकि वो हार जाए और उनकी जमानत भी जब्त हो जाए? राजद सुप्रीमो ने यह बात बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्ता चरण दास के उस बात के जवाब में कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों दलों के बीच गठबंधन बरकरार रहता अगर राजद ने कांग्रेस को एक सीट दी होती.
कांग्रेस लीडर की मीटिंग के बाद आरपीएन सिंह ने शनिवार को कहा कि राजद बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है.
हालांकि लालू ने रविवार को ऐसी किसी बात से इंकार करते हुए बीजेपी की बी टीम होने से इंकार किया है.