आगामी बिहार उपचुनाव के लिए राज्य भर की राजनीति गरमा गई है. कुशेश्वर स्थान सीट पर कांग्रेस और आरजेडी दोनों ही अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर चुकी थी. ये विवाद इतना गहरा हो गया कि महागठबंधन से कांग्रेस पार्टी ने खुद को अलग कर लिया. कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने इस टूट के लिए आरजेडी को जिम्मेदार बताया था.
एक लंबे अंतराल के बाद आरजेडी सुप्रीमो पटना लौटने वाले है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है. भक्त चरण दास को उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में भकचोनहर दास कहते हुए बताया कि अगर कुशेश्वर स्थान कांग्रेस को देते तो जमानत भी जब्त हो जाती.
ज्ञात रहे कि बिहार में आगामी 30 अक्टूबर को कुशेश्वर स्थान और तारापुर सीट पर चुनाव होना है. चुनाव के लिए सभी दल पूरी तैयारी के साथ प्रचार में लग गए हैं. कांग्रेस के प्रचार के लिए कन्हैया कुमार भी बिहार पहुंच चुके हैं.
लालू यादव के बिहार आने से राजनीति गलियारे में हलचल तो हो ही गई है. अब सवाल है कि आरजेडी सुप्रीमो की उपस्थिति से बिहार के इस उपचुनाव पर कितना प्रभाव पड़ता है?