जापान की राजकुमारी माको ने अपने कॉलेज के मित्र के साथ शादी रचाई. इसी के साथ छोड़ना पड़ा अपना शाही रसूख! जापान के शाही परिवार के नियमों के अनुसार अगर शाही परिवार की कोई स्त्री किसी आम आदमी से शादी करती है तो पहले उसे अपना शाही दर्जा छोड़ना पड़ता है, हालांकि यह नियम शाही परिवार के पुरुषों पर लागू नहीं होते.
न उन्होंने अपनी शादी शाही रीति-रिवाजों से की और न ही उन्होंने शाही महिलाओं को परिवार छोड़ने पर दिए जाने वाले भुगतान को स्वीकार किया. ऐसा करने वाली वो जापान की पहली महिला बन चुकी हैं.
शादी के बाद राजकुमारी और उनके पति कामुरो अमेरिका जा सकते हैं जहां कामुरो एक वकील का काम करते हैं. राजकुमारी के शाही दर्जे को छोड़ने की तुलना इंगलैंड के शाही दंपति मेगन मर्केल और प्रिंस हैरी के शाही दर्जे को छोड़ने से कि जा रही है, जिसकी वजह से उन्हें ” जापान के हैरी और मेगन” के नाम से संबोधित किया जा रहा है. प्रिंस हैरी ने भी एक आम महिला मेगन मर्केल से शादी की थी और बाद में उन्होंने अपने शाही दर्जे को छोड़ दिया था.
साथ ही संभावना यह भी है कि मंगलवार को राजकुमारी और उनके पति एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर सकते हैं जिसमें वे पहले से चयनित किसी पांच सवालों के जवाब देंगे.
राजकुमारी ने 2017 में अपने कॉलेज मित्र रह चुके अपने बॉयफ्रेंड की कामुरो से सगाई की थी, उस वक्त भी इस बात पर काफी विवाद खड़ा हुआ था.