कुछ महीने पहले ही नीतीश सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई थी. इतना ही नहीं, सरकार शराबबंदी को लेकर बेहद सख्त हो गई है. हाल ही में पुलिस के दुल्हन के कमरे में घुस कर शराब खोजने की खबर सामने आई थी.
हालांकि मुख्यमंत्री सचिवालय के बाहर भी उस वक्त शराब की खाली बोतलें बरामद हुई थी जब नीतीश कुमार शराबबंदी कानून की समीक्षा कर रहे थे. उसके बाद विधानसभा परिसर में भी शराब की खाली बोतलें मिली थी.
अब फिर से बिहार सरकार के सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी की सूचना मिली है और वहां से शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के दरोगा राय पथ में बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के सेंट्रल एक्सक्यूटिव इंजीनियर का कार्यालय है जहां से एक शराबी को नशे की हालत मे गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली की कार्यालय में शराब पार्टी होती है.
पुलिस ने जब पूरे कार्यालय में छापेमारी की तो शराब की 30 खाली बोतलें बरामद हुई. जिसके बाद कार्यालय को सील कर दिया गया.
ज्ञात रहे कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने शराबबंदी कानून को लेकर बिहार सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी.
बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत का मामला भी कई बार प्रकाश में आ चुका है.
एक तरफ जहां नीतीश सरकार ने पूरे बिहार पुलिस को शराब खोजने के काम पर लगा दिया है वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक सरकारी कार्यलयों में शराब की खाली बोतले मिल रही है. ऐसे में इस कानून की सफलता पर सवाल उठना तो लाजमी है.