मध्ययप्रदेश के भिंड जिले में देहात थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिराज 2000 क्रैश हो गया. विमान को उड़ा रहे लेफ्टिनेंट अभिलाष ने पैरासूट से कूद कर अपनी जान बचाई. फिलहाल वो घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार विमान के गिरते ही एक तेज आवाज आई. लोग दौरते हुए खेत की तरफ गए तो देखा जमीन में गड्डा पड़ गया है और विमान पूरी तरह जल चुका है.
लोगों ने पैरासूट से उतरते हुए पायलट का वीडियो भी बनाया.
माना जा रहा है कि तकनीक खराबी होने की वजह से ये क्रैश हुआ है. जांच के बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा.