महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग केस में बड़ी गिरफ़्तारी की गई है. ईडी ने महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक  को गिरफ्तार कर लिया है. मलिक राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता भी हैं. इस मामले में आज हुई पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है. न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा, “मुझे अरेस्‍ट किया गया है लेकिन मैं डरूंगा नहीं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.”

गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम मनी लांड्रिंग केस में मलिक से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज पूछताछ की गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के घर पहुंचे थे. उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई. करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए.

नवंबर, 2021 में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक को लेकर अहम खुलासा किया था.  फडणवीस ने कहा था कि, “नवाब मलिक ने मुंबई में दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी थी. इसमें से एक मुंबई बम धमाकों में शामिल था.” उन्होंने आरोप लगाया था कि बम धमाकों में उम्र कैद की सजा काट रहे शहा वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के साथ नवाब मलिक के व्यवसायिक संबंध हैं.

ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में नवाब मलिक को तलब किया था. इसी मामले में आज नवाब मलिक से पूछताछ की गई. अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था. जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *