हालिया वक्त में देश भर और खास कर महाराष्ट्र में ड्रग्स को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. इसी बीच एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को ट्वीटर पर कुछ फोटो साझा करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस का संबंध ड्रग पैडलर जयदीप चंदूलाल राणा के साथ होने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में ड्रग्स का कारोबार चल रहा था. इसकी भी जाँच होनी चाहिये.
आपको बता दें कि आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस के सामने आने के बाद से ही नवाब मलिक लगातार नए खुलासे कर रहे हैं. अपने ताज़ा दावों में मलिक ने आरोप लगाया है कि राणा ने फडणवीस की पत्नी के गाने को फाइनेंस किया था, जो ड्रग पैडलिंग के आरोप में जेल में बंद है. जिस से ज़ाहिर होता है कि इनके बीच गहरे संबंध रहे हैं.
इस बावत ड्रग्स को लेकर पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग तेज हो गई है. मलिक के बयान पर फडणवीस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि नवाब मलिक ने जो फोटो शेयर की है वो चार साल पुरानी है. मलिक का संबंध अंडरवर्ल्ड से है और दीपावली के बाद अंडरवर्ल्ड से साथ उसके संबंधों का कच्चा-चिट्ठा मैं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और मीडिया को दूंगा, जिसके बाद आपसब के सामने सच आ जाएगा.