पटना| बिहार सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से लौटे 2010 बैच के बिहार कैडर के आइपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा को पटना का नया वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) बनाया है।
डीआइजी में प्रोन्नति पा चुके पटना के निवर्तमान एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) में डीआइजी बनाया गया है। उनके पास मद्य निषेध बिहार के डीआइजी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। गृह विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।
पटना के नये एसएसपी राजीव मिश्रा पहले पटना में सिटी एसपी और ट्रैफिक एसपी के पदों पर रह चुके हैं। वह 2020 में सीबीआइ में एसपी बनाये गये थे और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से 24 फरवरी को लौटे हैं।
सूत्रों का कहना है कि उन्हें केंद्रीय प्रोन्नति से उन्हें बीच की अवधि में ही बुलाया गया है। सीबीआइ में उनकी प्रतिनियुक्ति चार साल के लिए थी। मानवजीत सिंह ढिल्लो को दिसंबर माह में ही डीआइजी के पद पर प्रोन्नति दी गयी थी, लेकिन तब उन्हें एसएसपी के पद पर बने रहने को कहा गया था। माना जा रहा है कि एक-दिनों में राजीव मिश्रा योगदान देंगे।
पटना में सिटी एसपी और ट्रैफिक एसपी रह चुके हैं राजीव मिश्रा
2010 बैच के आइपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा पटना के एसएसपी बनाये जाने से पहले तीन बार पटना में अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके कारण उन्हें पटना के अपराध व विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष तौर पर जानकारी है। वह दिसंबर, 2014 में पटना के सिटी एसपी बनाये गये थे। इस दौरान उन्होंने कई ब्लाइंड केसों को सुलझाया था।
राजीव मिश्रा की गिनती तेज-तर्रार आइपीएस अधिकारियों में होती है। वह दो बार पटना के ट्रैफिक एसपी के पद पर भी रह चुके हैं। इसके कारण यहां की ट्रैफिक समस्या की भी अच्छी जानकारी है। राजीव मिश्रा को वर्ष 2018 में गया का एसएसपी बनाया गया था। इसके बाद अक्तूबर, 2020 में ये केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये और सीबीआइ में इनकी तैनाती हुई।
सीबीआइ की ओर से उन्हें रांची और पटना की जिम्मेदारी सौंपी गयी। फरवरी, 2023 में राजीव मिश्रा ने बिहार पुलिस में योगदान दिया और तब से पोस्टिंग के लिए इंतजार कर रहे थे। अब इन्हें पटना का एसएसपी बना दिया गया है।