जहां एक तरफ बिहार के कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं वहीं लोगो की लापरवाही का भी एक आंकड़ा निकल कर सामने आया है. दरअसल बिहार के पटना जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान 10 धावा दल के साथ 34 अन्य टीम मास्क ना पहनने वालों का चालान काट रही है. इसी क्रम में बुधवार को 581 लोगों का चालान काटा गया जिससे कुल 16,650 रुपये की राशि वसूली गयी.
कोरोना की तीसरी लहर में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान अबतक 2,25,650 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूले जा चुके है. ऐसा भी नहीं है कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीधा उनका चालान काट दिया जाता है. बल्कि कई दफा लोगों से उठक-बैठक भी लगवाई जाती है. और कई बार केवल समझा बुझा कर छोड़ दिया जाता है. मगर यह आम जनता की जिम्मेवारी है कि वे कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन करें. इसी वजह से सख्ती बढ़ाते हुए आज यानी गुरुवार की सुबह से अगले तीन दिनों के लिए बिहार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. वहीं 14 और 15 जनवरी को मगर संक्रांति पर्व के दौरान बाजारों शापिंग कांप्लेक्स में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा.
बुधवार को बिहार में 6,413 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 3 लोगों की मौत हो गई. अबतक राज्य में कुल 7.62 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. अबतक कुल 12,114 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में बहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 28,659 है. नए मामलों में सबसे अधिक पटना से 2,014 मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना, जहानाबाद, जमुई, भागलपुर, सहरसा, बांका, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है. पटना में संक्रमण दर 20.65 प्रतिशत तक पहुंच गई है. दूसरे नंबर पर जहानाबाद है जहां की संक्रमण दर 7.50 प्रतिशत है. अन्य आठ जिलों में सात से पांच प्रतिशत के करीब संक्रमण है.
बीते दिनों बिहार में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया. जिसके तहत 6 जनवरी से रात 8:00 बजे से दुकाने बंद करने का आदेश है. मगर दुकानदार हैं कि मानने को तैयार नहीं. निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने के आरोप में 6 जनवरी को 15 दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया. बिहार में नई गाइडलाइन जारी होने के पहले पांच दिनों में ही वाहनों की जांच के दौरान जुर्माना के रूप में 4.38 लाख रुपये वसूली गई है.