भाजपा मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ लखीमपुर में 4 किसानों की हत्या के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. पुलिस उनके आवास पर ‘हाजिर होने के लिए’ नोटिस भी चिपका चुकी है. लेकिन मीडिया में आशीष मिश्रा के नेपाल भागने की आशंका की खबरे आने लगी है.
दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के मुताबिक आशीष मिश्रा अपने दोस्त अंकित दास के साथ नेपाल भाग चुका है. पुलिस जांच में दोनों का लोकेशन आज सुबह में बाजपुरा, उत्तरप्रदेश बताया जा रहा है.
लखीमपुर खीरी पुलिस नेपाल और उत्तराखंड की पुलिस के संपर्क में है.
ज्ञात रहे कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यूपी की योगी सरकार से अभी तक की कारवाई का स्टैटस रिपोर्ट मांगा है. जिसके बाद आरोपी मंत्री पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.