केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ़ मोनू ने का झुठ आखिरकार पकड़ा गया. एक सीसीटीवी फुटेज में सफ़ेद शर्ट में एक गाड़ी में आशीष बैठता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि वह वही थार थी, जिसमे बेरहमी से किसानों को रौंद दिया था, जिसमें 4 किसानों की मौत हुई थी.
इससे पहले लखीमपुर पुलिस ने तिकुनिया हत्याकांड में आशीष मिश्रा से तकरीबन 12 घंटे की पूछताछ की. पूरी पूछताछ में आशीष साफगोई से झूठ बोलता रहा. कभी जानकारी न होने की दलील दी गई तो कभी बीमार होने का बहाना बनाया गया. बाद में पुलिस ने जांच में सहयोग ना करने के आरोप में आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था. मोनू का फ़ोन भी ज़ब्त कर लिया गया था.
लखीमपुर खीरी मामले में बीते शुक्रवार को हुई सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली बेंच ने कहा था कि इस मामले में यूपी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से न्यायालय बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है. इसके बाद मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी निश्चित ही नाज़ा आ रही थी.