एलपीजी के बढ़ते दाम पर विपक्षी नेताओं ने सरकार का घेराव शुरू कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा हा कि दिवाली के त्योहार के अवसर पर मोदी सरकार ने आम आदमियों को तोहफे के रुप में चूल्हा इस्तेमाल करने पर मजबूर कर दिया है. LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस मौके पर विपक्ष भी टिप्पणियां करने में पिछे नहीं है. LPG गैस सिलेंडर के मुद्दे पर शनिवार को राहुल गांधी ने ट्विट कर लिखा कि “विकास के जुमलों से कोसो दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर, मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल है.”
राहुल गांधी ने सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर हवाला देते हुए कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से 42 प्रतिशत परिवारों ने LPG गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करना छोड़ दिया और मजबूरन उनहे फिर से खाना बनाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
मोदी सरकार पर पिछले कई दिनों से विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए ईंधन की कीमतों को और कम करने के लिए एक्साइज ड्यूटी मे ज्यादा कटौती की भी मांग की है ताकि आम आदमी को महंगे तेल से ज्यादा राहत मिले.
बाताया जा रहा है कि कई दिनों से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम ₹266 बढकर ₹2000 हो गए हैं.