आर्यन खान क्रूज़ ड्रग्स केस में सीनियर अधिवक्ता और भारत के पूर्व वकील मुकुल रोहतगी आर्यन की जमानत याचिका को बॉम्बे उच्च न्यायालय में पेश करेंगे. आर्यन की जमानत याचिका के मजिस्ट्रेट और सत्र न्यायालय के द्वारा खारिज होने के बाद अब वे हाई कोर्ट पहुंचे हैं.
आर्यन इतने दिनों तक NCB की हिरासत और न्यायिक हिरासत में रहने के बाद आज जमानत के लिए जाएंगे.
इसी बीच, अभिनेत्री अनन्या पांडे NCB के सामने खुद को पेश नहीं कर पाई. NCB को उनके और आर्यन के बीच हुए कथित व्हाटसेप चैट के बारे में अनन्या से पूछताछ करनी थी.
एनसीबी के क्षेत्रीय निर्देशक समीर वाँखेडे के खिलाफ नवाब मलिक द्वारा लगाए आरोपों की जांच के लिए भी आज NCB से तीन-सदस्यीय टीम दिल्ली में मुंबई जाएगी. NCB सूत्रों के अनुसार टीम में डीडीजी एनसीबी ज्ञानेश्वर सिंह और दो निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.