मुंबई के चर्चित ड्रग क्रूज केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका लगातार चौथी बार खारिज हो गई है. मुंबई के स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है.
ज्ञात रहे कि 3 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए आर्यन 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं. 21 अक्टूबर को आर्यन की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की अवधि भी खतम होने वाली है.
आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया दो खेमों में बंट गया है. आर्यन खान के बचाव में कई फिल्मी हस्तियाँ आगे आई थीं. इस मामले को लेकर एनसीबी की निष्पक्षता पर भी सवाल उठे थे.
फिलहाल आर्यन खान को जेल में रहना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें - आर्यन खान के साथ अब तक क्या-क्या हुआ? रेव पार्टी क्या है? एनसीबी पर उठ रहे सवाल!