उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव धतौली के समीप चिल्काना रोड पर स्थानीय पत्रकार सुधीर सैनी की कार सवार कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुँच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में पुलिस ने ग्रामीणों के बताए गए कार नंबर के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
28 वर्षीय सुधीर सैनी मुजफ्फरनगर से प्रकाशित एक अखबार में काम करता था. 26 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे वह बाइक से सहारनपुर आया था. करीब डेढ़ बजे बाइक द्वारा ही सहारनपुर से वापस चिलकाना लौट रहा था. जिस समय वह देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव धतौली के पास पहुंचा तो अचानक पीछे से आए कार सवार चार से पांच युवकों ने उसकी बाइक को ओवरटेक करके रोक लिया. फिर कार सवार युवकों ने सुधीर के साथ मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट में सुधीर को काफ़ी चोट लगी, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गयी. कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. काफी देर बाद पुलिस पहुंची. पुलिस को युवक का शव सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में मिला है. पुलिस ने मृतक सुधीर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि रोड रेज में पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या में शामिल जहांगीर और फरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ फार्स्ट ट्रैक आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.