बीबीसी न्यूज के अपडेट के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में नासा सौर मण्डल में जीवाश्म की खोज के लिए एक अंतरिक्ष यान लॉन्च करेगी.
लूसी प्रोब बृहस्पति ग्रह की कक्षा में क्षुदग्रहों के दो समूहों का अध्ययन करेगी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के वैज्ञानिकों का कहना है कि ये वस्तुएं ग्रहों के निर्माण से बची हुई हैं.
अफ्रीका में एक मानव जीवाश्म है जिसका उपनाम लूसी है. इस जीवाश्म से हमें अपनी प्रजाति के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है. नासा का ये नया मिशन इसी नाम से प्रेरित है.