लखीमपुर खीरी जा रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को हिरासत में लिया गया है. उनके काफिले को सहारनपुर में रोका गया. सिद्धू को हिरासत में लिए जाने से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के पहले बैरिकेड को तोड़ दिया.
सिद्धू के साथ पंजाब सरकार के कुछ मंत्री भी हिरासत में लिए गए हैं, जिनमे अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विजयेंद्र सिंगला, गुरकीरत कोटली शामिल हैं. साथ ही कई विधायकों को भी हिरासत में लिया गया है.
इससे पहले ही सिद्धू ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर शुक्रवार तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी. उन्होंने कहा था कि उनके पुरखे किसान रहे हैं और किसानों के भले के लिए उनके खून का एक-एक कतरा बाह जाए तो उन्हें कोई अफ़सोस नहीं होगा.
इसी बीच खबर है कि आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लखीमपुर खीरी हिंसा के मसले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है.