महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को कोर्ट ने 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी दे दी है. ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड की मांग की थी. बुधवार को गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक को ईडी ने मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया था. जहां ईडी के अधिकारियों ने मलिक से 14 दिन की कस्टडी मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ईडी को 8 दिन की रिमांड ही दी. नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे.
बुधवार को ईडी के अधिकारियों ने नवाब मलिक के घर रेड की थी. कुछ घंटे छानबीन के बाद वे मलिक को लेकर दफ्तर पहुंचे थे. ईडी सूत्रों के अनुसार, नवाब मलिक कुछ सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया. नवाब मलिक पर अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से रिलेशन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी की गई है.
ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में बुधवार को नवाब मलिक को तलब किया था. अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था. जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था.