मुंबई हाईकोर्ट से आर्यन खान को ज़मानत मिल गई है. जिसके एक दिन बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने क्रूज ड्रग केस मामले को एनसीबी के जोनल अफसर समीर वानखेड़े द्वारा मुंबई और बॉलीवुड को बदनाम करने की भाजपा की साज़िश बताई है.
मलिक ने कहा कि – “मैं यह कहता आ रहा हूँ कि महाराष्ट्र सरकार और उनके लोगों की समीर वानखेड़े द्वारा बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और इस सब के पीछे भाजपा का हाथ है”.
मलिक ने कहा कि साज़िश की शुरुआत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से हुई थी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा में फिल्म उद्योग निर्माण किए जाने का ज़िक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा कि
“भाजपा बॉलीवुड को बदनाम कर उसे मुंबई से यूपी स्थानांतरित करने की कोशिश कर रही है”.
मलिक ने इस बात पर भी जोर दिया कि समीर वानखेड़े को बॉलीवुड को परेशान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मुंबई भेजा गया था.
इसके पहले समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने मलिक के खिलाफ कथित रूप से उसे बदनाम करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.