एनसीबी के जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े के पिता द्वारा महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक पर मानहानि का केस दर्ज कराने के बाद नवाब मलिक द्वारा आयोजित कराई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविवार को उन्होंने समीर वानखेड़े पर आर्यन को अपहरण करने की कोशिश करने का इल्ज़ाम लगाया है. उनका आरोप है कि वानखेड़े बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अपहरण करने की बड़ी साजिश कर रहे थे.
उनके सबसे हाल के आरोप में मलिक ने यह दावा किया है कि एनसीबी अधिकारी और भाजपा नेता मोहित कंबोज ने आर्यन को किडनैप करने की और फिरौती की मांग करने की कोशिश की थी.
ANI के अनुसार मलिक का यह कहना है कि आर्यन खान ने क्रूज पार्टी का टिकट नहीं खरीदा था, बल्कि यह सब उनको अपहरण और फिरौती में फंसाने का मामला था.
मलिक ने इस बात को भी दोहराया कि एक समूह द्वारा रची गई इस साजिश में आर्यन खान जैसे लोगों को फुसला कर क्रूज़ पर लाया गया और उन्हें बाद में ड्रग्स के मामले में फंसाया गया.
उन्होंने यह बात भी जोड़ी कि मोहित कम्बोज और समीर वानखेड़े की मुलाकात 7 अक्टूबर को ओशिवारा कब्रस्तान के बाहर हुई. इसके बाद वानखेड़े को लगा कि उनका पीछा कर रहा है और वे डर गए और पुलिस से कहा कि उनका पीछा किया जा रहा है.
मलिक का कहना है कि वे दोनों खुशकिस्मत थे कि CCTV काम नहीं कर रही थी और उनकी फुटेज उन्हें नहीं मिल पाई.
शुक्रवार को एनसीबी ने 6 मामलों को वानखेड़े से एक विशेष तहकीकात टीम को एनसीबी के नई दिल्ली मुख्यालय में सौंप दिया, जिसमें कॉर्डेलिया ड्रग बस्ट केस भी शामिल है, जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था.
गौरतलब है कि पिछले महीने से, मलिक वानखेड़े और एनसीबी के खिलाफ़ काफी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने वानखेड़े के आर्यन खान केस पर काम करने के तरीकों पर भी कई सवाल उठाए हैं और उनपर करोड़ो रुपयों की जबरन वसूली के इल्ज़ाम लगाए हैं.
वानखेड़े का कहना है कि मलिक तब ही से उनपर निशाना साध रहे हैं जब एनसीबी द्वारा मलिक के दामाद समीर खान को नशे के केस में हिरासत में लिया गया था.
वहीं मलिक ने लगातार दावा किया है कि 2 अक्टूबर से क्रूज़ शिप को लेकर की गई सारी कार्यवाही और आर्यन खान की गिरफ्तारी झूठे बुनियादों पर की गई है.