- श्वेता श्री
मंगलवार शाम एनसीबी ने यह साफ कर दिया कि एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच में मलिक द्वारा सार्वजनिक किए खत को शामिल नहीं किया जाएगा. एनसीबी ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के नियमानुसार किसी अज्ञात चिट्ठी के तर्ज़ पर किसी के खिलाफ कोई जांच नहीं की जा सकती.
इसके पहले मंगलवार सुबह एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एक अज्ञात अफसर द्वारा उन्हें दिए गए खत को ट्विटर पर साझा किया था जिसमें 26 ऐसे केसों के नाम है जिनमें वानखेड़े और उनकी टीम द्वारा ड्रग्स रखवाकर लोगों को गिरफ्तारी करने का दावा किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ, प्रभाकर सैल द्वारा समीर वानखेड़े पर क्रूज ड्रग्स केस मामले में घूसखोरी के आरोपों की जांच करने के लिए एनसीबी की एक पांच सदस्यीय टीम कल, 27 अक्टूबर को दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होगी. टीम में एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह समेत 4 इंस्पेक्टर स्तर के अफसर शामिल होंगे.
इसके पहले सोमवार को वानखेड़े दिल्ली पहुंचे. हालांकि उनके किसी निजी काम से दिल्ली जाने की बात सामने आयी है. एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने साफ किया कि वानखेड़े को पूछताछ के सिलसिले में दिल्ली नहीं बुलाया गया है.