शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा ड्रग केस में फंसे आर्यन खान को बेल दिए जाने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुप्रीम कोर्ट जाने कि तैयारी मे है. एनसीबी की ओर से सोमवार को कहा गया कि हम अदालत के डिटेल्ड जजमेंट के इंतजार कर रहे थे. अब बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा जमानती आदेश दिए जाने के बाद हम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने के बारे मे कनूनी बातचीत कर रहे हैं.

आपको बता दें कि 02 अक्टूबर की रात एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप में चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी कि थी. मौके से ड्रग्स लेने और खरीद-फरोख्त करने के आरोप में आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा सहित 20 और लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.
बीते शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा ड्रग केस में फंसे आर्यन खान का बेल आर्डर ज़ारी किया गया है. जारी ऑर्डर में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा साफ साफ कहा गया है कि आर्यन और उनके साथियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है.

14 पन्नों के इस आदेश में कोर्ट ने कहा है कि आर्यन खान के पास किसी भी तरह का पदार्थ नहीं मिला था. सिर्फ इसलिए कि आर्यन और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा एक ही क्रूज में थे, ये अपने आप में उनके खिलाफ साजिश के आरोप का आधार नहीं हो सकता है.