महाराष्ट्र के कद्दावर नेता छगन भुजबल ने क्रूज ड्रग्स मामले में भाजपा को आड़े हाथों लिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता भुजबल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि शाहरुख खान अगर आज भाजपा में शामिल हो जाएं तो तुरंत ही ड्रग्स को शक्कर का बूरा बता दिया जाएगा.
भुजबल ने तंज करते हुए कहा कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 3000 किलो हेरोइन पकड़ी गई लेकिन इसकी कोई जांच नहीं की जा रही है. और यही एनसीबी शाहरुख़ खान के पीछे पडी हुई है. एनसीपी क्रूज़ शिप ड्रग केस में लगातार ही एनसीबी और भाजपा पर निशाना साढ़े हुई है.
ज्ञात हो कि इस मामले में कई हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमे सबसे अहम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी हैं. अधिकारी ने बताया कि जो लोग पहले पकडे गए थे, उन्ही के बयानों के आधार पर इस शख्स की गिरफ्तारी हुई है.
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से क्रूज़ शिप पर ड्रग्स इस्तेमाल के मसले पर एनसीबी ने पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. आर्यन 23 साल के हैं.
इस मामले में आर्यन सहित 7 अन्य लोगों से भी पूछताछ हुई थी. इन में दो महिलाएं भी थीं. नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने क्रूज़ शिप पर रेड किया था, जिसमे उन्हें कोकीन और चरस सहित कुछ अन्य मादक पदार्थ मिले थे.