मुंबई क्रूज ड्रग केस: एनसीबी के गवाह का दावा, समीर वानखेड़े को 8 करोड़ रुपए देने की बात सुनी

मुंबई में क्रूज पार्टी में एनसीबी के छापे में ड्रग्स बरामदगी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ़्तारी मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. इस केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तरफ से बनाए गए गवाह प्रभाकर सेल ने दावा किया है कि उन्होंने जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को 8 करोड़ रुपए देने की बात सुनी है.

एनडीटीवी के अनुसार प्रभाकर सेल ने अपने हलफनामे में कहा है कि वह इस मामले के अन्य गवाह केपी गोसावी का अंगरक्षक है. उसने दावा किया कि उसने केपी गोसावी और एक अन्य शख्स सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ की डिल की बात सुनी है. जिसमें से 8 करोड़ एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को दिए जाने थे.

इस शख्स ने अपने हलफनामे में ये भी दावा किया है कि उसने केपी गोसावी से पैसे लेकर सैम डिसूजा को दिया था. इतना ही नहीं प्रभाकर सेल ने ये भी कहा कि उसने एनसीबी छापे के बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी, केपी गोसावी और सैम डिसूजा को मर्सिडीज कार में एक साथ बैठे देखा था. जिसके बाद गोसावी ने उसे गवाह बनने को कहा और एनसीबी ने उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया.

दूसरी तरफ समीर वानखेड़े ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि इसका जवाब देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *