चौथे दिन मात्र 45 मिनट में ही भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के 5 विकेट लेकर 372 रनों से मुंबई टेस्ट जीत लिया.
भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर मैच और सीरीज पर कब्जा कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की रनों के हिसाब से ये सबसे बड़ी जीत रही. तीसरे दिन भारत ने 276 रन पर 7 विकेट गंवाकर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया था और मेहमानों को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 167 रनों पर ऑलआउट हो गई.
स्कोर कार्ड
भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, टीम इंडिया की तरफ से मयंक अग्रवाल ने शानदार 150 रन बनाए थे. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में ही 62 रनों पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में भारत ने 276 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड सिर्फ 167 रन बना पाई. रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर जयंत यादव ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. दूसरी पारी में अश्विन को चार विकेट मिले और जयंत यादव को भी चार विकेट मिले. खास बात ये रही कि जयंत यादव के चारों विकेट मुंबई टेस्ट के चौथे दिन आए, जो मैच का आखिरी दिन साबित हुआ.
ऐतिहासिक जीत
भारत के लिए टेस्ट में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत रही. इस से पहले भारत ने साउथ अफ्रीका को 337 रनों से हराया (2015) था और न्यूजीलैंड को 321 रनों से हराया (2016) था. इस मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर भारत ने इतिहास रचा है.
बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली की ये 39वीं जीत रही. वहीं वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी जीत रही. जबकि घरेलू सरजमीं पर भारत की ये लगातार 14वीं सीरीज जीत रही. इस टेस्ट के दौरान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट के आंकड़े को पार किया. साल 2021 में ऐसा करने वाले वह इकलौते गेंदबाज हैं. उनके नाम इस साल कुल 51 विकेट हो गए हैं. एक कैलेंडर वर्ष में 50 या इससे अधिक टेस्ट विकेट लेने का यह कारनामा अश्विन ने चौथी बार किया है. भारत की ओर से यह सर्वाधिक है. अनिल कुंबले और हरभजन सिंह तीन-तीन बार ही ऐसा कर सके हैं. इतना ही नहीं, हेनरी निकोल्स को आउट करने के साथ ही अश्विन ने भारतीय सरजमीं पर अपने 300 विकेट भी पूरे किए. घरेलू मैदानों पर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन भारत के दूसरे और वर्ल्ड के छठे गेंदबाज बने.
न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर भारत ने दो मैचों की सीरीज पर भी 1-0 से कब्जा कर लिया है. इससे पहले कानपुर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. चौथे दिन 45 मिनट में ही भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के 5 विकेट लेकर 372 रनों से मुंबई टेस्ट जीत लिया.