NEET 2021 रिजल्ट: बिहार के टॉपर बने मधुबनी के ज़ेया बेलाल

राष्ट्रीय स्तर पर NEET 2021 के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सोमवार को घोषित कर दिए गये. नीट 2021 की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी अपना परिणाम neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं. NTA ने अभ्यार्थियों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पर भी परिणाम भेज दिया है.

देश के अन्य राज्यों के छात्रों की तरह बिहार के छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. मधुबनी के रहने वाले ज़ेया बेलाल ने बिहार में टॉप किया है. उनको ऑल इंडिया रैंक 19 प्राप्त हुई है. 720 अंक में से 715 अंक प्राप्त करके उन्हें 99.9987 पर्सेटाइल आई है. बिहार में दूसरे स्थान पर कंकड़बाग निवासी दर्श कौस्तुभ हैं. उन्हें 720 में 706 अंक आए हैं. उन्हें 99.9964 पर्सेटाइल आई है. उनकी ऑल इंडिया रैंक 50 आई है और बिहार से तीसरे स्थान पर रमन बनर्जी हैं. उन्हें 720 में से 705 अंक आए हैं और उनकी ऑल इंडिया रैंक 103 है. गोल विलेज से अमन हर्ष और प्रिंस प्रियदर्शी को क्रमश: 696 और 691 अंक और ऑल इंडिया रैंक 241 और 390 मिली है.

इन अभ्यार्थियों के अलावा और भी कई कोचिंग संस्थानों का प्रखर रिजल्ट आया है. बहुत सारे छात्रों ने अच्छे अंक लाकर बिहार को गर्वित किया है.

बिहार के छात्रों की उम्दा प्रदर्शन के बावजूद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उतनी पहचान व मान्यता नहीं मिली. बिहार के टॉपर के बराबर अंक वाले आगरा के निखार बंसल को ऑल इंडिया रैंक 5 आई है और उन्हें बेहतर पहचान मिल रही है. इससे पता चलता है की बिहार की भेद्यता को भारत में हर बार हल्के में लिया जाता है.

बिहार से 83,000 छात्र NEET 2021 में शामिल हुए थे. बिहार के मेडिकल कॉलेजों में करीब 1350 सीटें खाली हैं. NEET 2021 की परीक्षा पूरे भारत में 12 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *