एजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी की सभी 10 विकेटें लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नया इतिहास बना है. न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले का एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही एजाज पटेल दुनिया के ऐसे सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने 141 साल के टेस्ट इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन दिसंबर को शुरू, मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत टॉस जीतकर पहले बैटिंग किया. भारत ने इस मैच की पहली पारी में 325 रन बनाए. भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 221 रन बनाए थे. दूसरे दिन अपने स्कोर में 104 रन जोड़कर बाकी 6 विकेट गंवा दिए. भारत के सभी 10 विकेट एजाज पटेल ने झटके. एजाज पटेल ने मैच के पहले दिन 4 विकेट झटके थे. और दूसरे दिन उन्होंने 6 विकेट और लेकर अनिल कुंबले और जिम लेकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
क्या है 10 विकेट लेने का इतिहास?
141 साल के टेस्ट इतिहास में अभी सिर्फ 03 गेंदबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं. एजाज पटेल तीसरे गेंदबाज हैं. सबसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर ने किया था. उन्होंने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसके बाद भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में रिकॉर्ड बराबर किया. कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया था. अब एजाज पटेल तीसरे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है.
एजाज पटेल का परिचय:
मूलरूप से एजाज पटेल मुंबई से ही हैं और उनका जन्म यहीं हुआ था. एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को हुआ था. जब वे आठ साल के थे तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था. अपने करियर की शुरुआत ऑकलैंड टीम से की. लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर एजाज़ को अपनी प्रतिभा दिखाने का असल मौक़ा सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स टीम की ओर से मिला. साल 2012 में उन्होंने टी20 क्रिकेट टीम में डेब्यू किया लेकिन 50 ओवर के वनडे फॉर्मेट में खेलने के लिए उन्हें अगले तीन साल तक इंतज़ार करना पड़ा. एजाज़ लागातार कोशिश करते रहे और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे. साल 2018 में वह प्लंकेट शील्ड में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनकर उभरे. एजाज़ को इसके लिए मेन्स डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. अक्टूबर 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया और न्यूजीलैंड के लिए पहली बार टेस्ट मैच खेलते हुए पारी में 5 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. एजाज पटेल के लिए मुंबई में खेला गया ये टेस्ट काफी यादगार रहा. दिन का खेल खत्म होने के बाद एजाज ने कहा, “सपने इसी तरह साकार होते है.”