बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां मैदान मे आ गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव से सूबे की सियासत में बड़ा बदलाव ना भी आया तो भी सत्ता प्रभावित जरूर होगी. मंगलवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र में इसी उपचुनाव के लिए प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. जहां उनकी जनसभा में युवाओं ने रोजगार के लिए पोस्टर दिखाना और नारे लगाना शुरू कर दिया. जिस पर मुख्यमंत्री ने अपने अंदाज में कहा, “चिल्लाने दीजिए, उनको दूसरे लोगों ने भेजा है.”
युवाओं ने जब “रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ो” के नारे लगाने और रोजगार से संबंधित पोस्टर दिखाने शुरू किये तो वहाँ उपस्थित मंत्रीगण और पुलिसवालों ने उन्हें चुप कराने का पूरा प्रयास किया. लेकिन युवाओं की भीड़ ने अपनी आवाज बुलंद रखी और नीतीश कुमार को हंगामे की बीच ही अपना सम्बोधन पूरा करना पड़ा.
तमाम कोशिशों के बाद भी जब युवाओं ने रोजगार के लिए नारे लगाना बंद नहीं किया तब नीतीश कुमार ने कहा, “चिल्लाने दीजिए, उनको दूसरे लोगों ने भेजा है.”
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी मुख्यमंत्री के कई जनसभाओं में उनके खिलाफ नारे लगे थे और उस दौरान भी मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया लगभग ऐसी ही थी.