शराब पीकर बोतल फेंकने वालों पर मुख्यमंत्री की नजर

हमारा अच्छा काम दिल्ली के अखबारों में नहीं छपता, पर शराब से जुड़े मामले जरूर पब्लिश किए जाते हैं: नीतीश कुमार

सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर सरकार कड़ी नजर बनाए हुए है. ऐसी कोशिश की जा रही है कि शराब पीकर बोतल फेकने वालों की तस्वीर निकाल ली जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लोग कहीं भी बोतल देख लेते हैं तो उसी घटना को लेकर चर्चा शुरू कर देते हैं, ऐसे में सरकार ने भी अपनी ओर से सजगता बढ़ा दी है. सरकार पियक्कड़ों की एक-एक हरकतों पर नजर रख रही है. बिहार में शराब की खाली बोतल मिलने से जुड़े सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा अच्छा काम दिल्ली के अखबारों में नहीं छपता, पर शराब से जुड़े मामले जरूर छापे जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब न्यूज पेपर देखता हूं तो समझ जाता हूं कि मामला क्या है. उन्होंने कहा इसके बावजूद हर चीजों को गंभीरता से लिया जा रहा है.

राज्य में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए काफी मशक्कत हो रही है, इसका असर भी देखने को मिल रहा है. ऐसी कोशिश की जा रही है कि शराब पीकर बोतल फेंकने वाली की तस्वीर सामने आ जाए, मुख्यमंत्री ने बताया. उन्होंने कहा कि शराब मामले से जुड़ी समस्याएं जनता दरबार में भी आई हैं, इसपर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

आपको बात दें, बीते दिनों शराबबंदी को सख्ती से लागू किए जाने को लेकर समीक्षा बैठक कर मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे. जिसके बाद से ही बिहार मे शराबबंदी को लेकर पुलिस ने सारे काम छोड़, लोगों की निजता की परवाह किए बिना, धुआंधार छापेमारी और कारवाई शुरू कर दी. इसी बीच मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार विधानसभा परिसर, पुलिस मुख्यालय जैसी जगहों पर खाली शराब की बोतलों का पाया जाना चर्चा का विषय बना रहा. सरकार पर सवाल खड़े किए गए. इसी बात की ओर इशारा करते उए मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार ऐसे तमाम लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है जो इस तरह कि घटनाओं को अंजाम देते हैं. ऐसी कोशिश की जा रही है कि शराब पीकर बोतल फेकने वालों की तस्वीर निकाल ली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *