सरकार की तरफ से कोई औपचारिक बयान नहीं, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ने दी श्रद्धांजलि

सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध ना कराना आम लोगों में संशय का माहौल पैदा कर रहा हैं और अफवाह की स्थिति भी बन रही है.

जहाँ पूरा देश सीडीएस जनरल बिपिन रावत के कुशल होने का इंतज़ार कर रहा है वहीं , इंडियन आर्मी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हरचरणजीत सिंह पनाग ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे दी है जबकि अभी तक भारत सरकार या भारतीय सेना की तरफ से कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई हैं. ऐसे में हरचरणजीत सिंह द्वारा बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे देना कई सवाल खड़े करता है.

इस घटना को अबतक पांच घंटे बीत चुके हैं मगर सरकार की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई हैं. घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत के दिल्ली स्थित आवास पर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रक्षा मंत्री द्वारा संसद में औपचारिक बयान दिया जाएगा, जहाँ इस घटना से सम्बंधित जानकारियां देशवासियों को मिलेगी. मगर अबतक किसी भी तरह की जानकारी सरकार द्वारा नहीं दी गई है. ऐसे में जहाँ सपूर्ण देश की नज़र इस घटना पर लगी हुए है, सब अपने देश के सीडीएस की सुरक्षा की कामना कर रहे हैं साथ ही उनके कुशल होने की खबर का इंतज़ार कर रहे हैं वहीं सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध ना कराना आम लोगों में संशय का माहौल पैदा कर रहा हैं.

ताज़ा जानकारी के अनुसार हेलीकाप्टर में सवार 14 लोगों में से अबतक 13 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी हैं. आपको बात दें, आज तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को खराब मौसम की वजह से एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे. इस हादसे के बाद अब तक 13 शव बरामद किए गए हैं. अब इस घटना को लेकर अब सभी की नजर जनरल बिपिन रावत की कुशलता पर टिकी है. साथ ही जनरल हरचरणजीत सिंह पनाग के ट्वीट जैसे बयानों की वजह से अफवाह भी फैल रही है. ऐसे में सरकार के द्वारा औपचारिक बयान जारी करने का इंतजार मात्र है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *