रसायन के क्षेत्र में 2021 के नोबेल पुरस्कार के लिए बेंजामिन लिस्ट और डेविड मैकमिलन के नाम की घोषणा हुई है. नोबेल प्राइज़ के ऑफिसियल ट्विटर हैन्डल से ट्वीट किया गया है कि इन्हें असमीमित organocatalysis को विकसित करने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है.
बेंजामिन लिस्ट
जर्मन के रसायनशास्त्री बेंजामिन लिस्ट का जन्म 11 जनवरी 1968 को हुआ. उन्होंने अपनी पीएचडी Geothe यूनिवर्सिटी फ्रैंकफ़र्ट से पूरी की है.
डेविड मैकमिलन
स्कॉटलैंड में 1968 में जन्में डेविड विलियम क्रॉस मैकमिलन एक रसायनशास्त्री है जो न्यू जर्सी के princeton यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी हैं. 2010 से 2014 तक केमिकल साइंस नाम के एक जर्नल के एडिटर-इन-चीफ भी रह चुके है.
नोबेल 2020 (रसायन)
पिछले साल रसायन क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से एमैनुएल चारपेंटियर और जेनीफर डॉडना को दिया गया था. इन्हें ये पुरस्कार जीनोम एडिटिंग के विकास के लिए दिया गया था.